दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय श्री कृष्ण राधे
*प्रश्न :- कौन है श्रीकृष्ण, कौन है श्रीराधे?*
*उत्तर :- गीता है श्रीकृष्ण, ज्ञान है श्रीराधे।।*
*वायु है श्रीकृष्ण, वेग है श्रीराधे*
*तन है श्रीकृष्ण, मन है श्रीराधे।।*
*ईत्र है श्रीकृष्ण, सुगंध है श्रीराधे*
*प्यास है श्रीकृष्ण, जल है श्रीराधे।।*
*नाव है श्रीकृष्ण, पतवार है श्रीराधे।*
*मौज है श्रीकृष्ण, किनारा है श्रीराधे।।*
*सूर्य है श्रीकृष्ण, रोशनी है श्रीराधे।*
*अमृत है श्रीकृष्ण, अमरता है श्रीराधे।।*
*संसार है श्रीकृष्ण, सार है श्रीराधे।*
*किस्मत है श्रीकृष्ण, सौभाग्य है श्रीराधे।।*
*संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,*
*शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,*
*पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,*
*आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे,*।
*🌷" ʝa¥ ֆɦʀɛɛ kʀɨֆɦռa "🌷*
*🌷" !! Զเधे Զเधे !! "🌷*
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर
Varsha_Upadhyay
06-Feb-2023 05:24 PM
बेहतरीन
Reply
अदिति झा
06-Feb-2023 11:53 AM
Nice 👌
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
05-Feb-2023 09:05 AM
Wahhhh बहुत ही उम्दा और उत्कृष्ट सृजन
Reply